अमेरिका। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन, जापान सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने का आदेश जारी किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तो यहां तक कह दिया है कि उनकी सेना रूस के हमले के बाद अफगानिस्तान जैसा कोई रेस्क्यू मिशन नहीं चलाने वाली है। जिसके बाद से यूक्रेन से बड़ी संख्या में अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिक निकलने भी लगे हैं।
उधर, तनाव को देखते हुए अमेरिका ने पोलैंड में 3000 और अमेरिकी सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया है। पोलैंड में पहले से ही अमेरिकी सेना का एक स्थायी बेस मौजूद है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन दूसरे ऑप्शन के तौर पर इन सैनिकों को यूक्रेन से अमेरिकी नागरिकों को निकालने जैसे मिशन में शामिल करने के लिए तैनात कर रहे हैं।
बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका क्या अपने नागरिकों को निकालने के लिए अफगानिस्तान जैसा मिशन यूक्रेन में भी चलाएगा। इसपर बाइडेन ने कहा कि ऐसा नहीं है।


