न्यूजीलैंड। पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक तो चलती ही रहती है। अब दो अलग-अलग लोग हैं, तो उनकी तमाम आदतें एक-दूसरे से जुदा होती हैं। लेकिन इसका ये तो मतलब नहीं कि कोई अपने पति से बदला लेने के लिए उसे ऑनलाइन नीलाम कर दे !
न्यूज़ीलैंड की एक पत्नी ने ऐसा ही किया है। उसने बाकायदा एक विज्ञापन बनाकर अपने पति को सेलिंग प्रोफाइल तैयार की और उसे ट्रेडिंग साइट पर डाल दिया। लिंडा मैकएलिस्टर नाम की महिला ने अपने पति की जब-तब घूमने की आदत से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया, जिसकी उसे सपने में भी कल्पना नहीं होगी। पति घर में नहीं था और बीवी ने उसे बेचने का पूरा इंतज़ाम कर डाला। उसका लंबा-चौड़ा प्रोफाइल बनाया और एक पिक्चर के साथ उसे ‘Used Condition’ का टैग लगाकर सेल के लिए डाल दिया।
लिंडा मैकएलिस्टर ने अपने पति जॉन मैकएलिस्टर के साथ ऐसा इसलिए किया, क्योंकि बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं और उन्हें मिलकर संभालने के बजाय जॉन घर से बाहर घूम रहा था। Stuff से बातचीत करते हुए लिंडा ने बताया कि जॉन को घूमने-फिरना काफी पसंद है, लेकिन बच्चों की छुट्टियों में उसकी मदद करने के बजाय वो बिना बताए घर से निकल गया।
साल 2019 में इस कपल की शादी हुई है और उनके दो बेटे हैं। आयरिश मूल के उनके पति काफी मज़ाकिया हैं और उन्हें अपनी पत्नी का ये विज्ञापन भी काफी मज़ेदार लगा और वे इस पर खूब हंसे।