नई दिल्ली। नेस्ले इंडिया ने ने बाजार से किटकैट चॉकलेट की वह खेप वापस ले ली है, जिसके रैपर पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर छपी थी। इस स्विस बहुराष्ट्रीय कंपनी को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने कंपनी पर ‘किटकैट’ चॉकलेट के रैपर पर पवित्र तस्वीरों का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था।
नेस्ले के प्रवक्ता ने कहा कि हम मामले की संवेदनशीलता को समझते हैं और अगर अनजाने में हमने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। कंपनी के अनुसार, ये चॉकलेट के ट्रैवल पैक थे, जिन्हें कुछ स्थानीय खूबसूरत स्थलों का गुणगान करते हुए छापा गया था।