एक साल में कम से कम दो बार पानी की होनी चाहिए जांच

झारखंड
Spread the love

  • जल जीवन मिशन के तहत जल सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। जमुआ प्रखंड की खरगडीहा पंचायत सचिवालय में बुधवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-वन गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज ने की। इसमें जल गुणवत्ता, निगरानी एवं अनुश्रवण और पेयजल रख रखाव की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पानी की एक साल में कम से कम दो बार जांच करनी चाहिए। दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारी होती है। पानी को दूषित होने से बचाना होगा। नल से जल हर घर में उपलब्ध करना है।

जिला समन्वयक रितेश कुमार, खरगडीहा के मुखिया मो निजामुद्दीन चीना, पीएलवी सुबोध कुमार साव, एसएम प्रवीण कुमार वर्मा, नकुल कुमार वर्मा ने भी अपने विचार रखें। प्रशिक्षण में पोबी, टिकामगहा, जगन्नाथडीह, चकमन्जो, खरगडीहा, बदडीहा 2 पंचायत की सभी जल सहिया मौजूद थी।

उक्त अवसर पर जलसहिया गुड़िया देवी, स्मिता सिन्हा, ललिता देवी, हेमंती देवी, अंशु देवी, चंद्रिका देवी, सोनी देवी, सरिता देवी, पम्मी कुमारी, सुलेचना देवी, आसमा खातून, रबीना खातून सहित अन्य उपस्थित थे।