कैब बुकिंग के बाद करते थे ड्राइवर की हत्या, ऐसे खुला राज

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में दो कैब ड्राइवरों की कथित तौर पर हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 19 साल के दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान आनंद पर्वत इलाके के आकाश और जुनैद के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि आकाश एक मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है और जुनैद मंडी में चिकन बेचता है।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने ऑनलाइन कैब बुक करने के बाद ड्राइवरों को लूटने की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कमल टी-पॉइंट से एक कैब बुक की और कुछ दूर जाकर ड्राइवर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन छीन कर शव एवं कार को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा दिया।