चतरा, लातेहार एवं पलामू सहित झारखंड में खुलेंगे 14 नए जन शिक्षण संस्थान

देश नई दिल्ली
Spread the love

  • कौशल विकास केंद्रीय मंत्री ने चतरा सांसद के प्रश्‍न के जवाब में दी जानकारी

नई दिल्ली। चतरा, लातेहार एवं पलामू सहित झारखंड में 14 नए जन शिक्षण संस्थान खुलेंगे। लोकसभा में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को प्रश्न काल के दौरान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय से संबंधित तारांकित प्रश्‍न पूछा।

सिंह ने पूछा कि वर्तमान में 248 जन शिक्षण संस्थान सक्रिय हैं। 83 नए जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) मौजूदा वित्त वर्ष यानी मार्च 2020 में स्थापित करने प्रक्रिया में थे। अभी मार्च-2021 समाप्त हो रहा है। 83 नए  जन शिक्षण संस्‍थान चतरा, लातेहार एवं पलामू सहित झारखंड में 14 नए जेएसएस खोलना भी शामिल है। वह कब तक खोले जायेगे? कौशल भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के घटक Short Term Training (STT)  में 2.20 लाख और Recognition of Prior Learning (RPL) 5.80 लाख 8 लाख अभ्यर्थी को प्रशिक्षण देना था, इसकी वर्तमान स्थिति क्या है?

इसके जवाब में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान वर्ष 1967 मे श्रमिक विद्यापीठ के रूप में शुरू हुये थे। अटल सरकार ने वर्ष 2000 में इसे विशेष महत्व दिया। जेएसएस को श्रमिक, गरीब, महिला और कमजोर वर्ग के क्षेत्रों पर फोकस करने के लिए इसकी संख्या बढाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर देश में 248 तक पहुंचाया। 83 नए जेएसएस खोलने हैं। झारखंड में इस समय 3 जेएसएस कार्यरत हैं और 14 नए खुलने वाले हैं। इसमें चतरा लोकसभा में भी है। कुछ ही दिनों में जेएसएस की स्वीकृति जारी होने वाली है। जेएसएस के माध्यम से कोरोना काल में बहुत सेवा की गई है। यह बहुत उपयोगी है। मेादी सरकार इसे गंभीरता से विचार कर रही है। देश में इसका विस्तार किया जाएगा।

जेएसएस के तहत प्रशिक्षित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी क्रमश: 27.05 प्रतिशत और 13.04 प्रतिशत है। इसमें झारखंड के क्रमश: 5400 एवं 66 अभ्यर्थी हैं। आने वाले समय में 14 नए जेएसएस खुलने से इसकी संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के तहत प्रशिक्षित एससी और एसटी के अभ्यर्थी क्रमश: 12.73 प्रतिशत और 4.53 प्रतिशत है। देश में 13,63,008 और 4,84,977 हैं। झारखंड में 20,055 एवं 26,291 संख्या है।