
उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए NDA गठबंधन ने अपने पहले मुस्लिम उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने गठबंधन की ओर से पहला उम्मीदवार घोषित किया है। अपना दल ने हैदर अली खान को रामपुर की स्वार सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
स्वार सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हैदर अली के पिता नवाब कासिम अली खान इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। यहां से अब्दुल्ला आजम ने 2017 का विधान सभा चुनाव जीता था। दिसंबर 2019 में इलाहबाद हाई कोर्ट ने उनके चुनाव को यह बताते हुए रद्द कर दिया था की चुनाव के समय उनकी उम्र 25 साल से कम थी।