बिहार में 500 रुपये की रिश्वत के लिए भिड़ीं ANM और आशा कार्यकर्ता, मारपीट का वीडियो वायरल, देखें

देश बिहार
Spread the love

जमुई। बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में रिश्वतखोरी के 500 रुपये के लिए ANM और आशा कार्यकर्ता आपस में उलझ गईं। विवाद, एक नवजात को बीसीजी का टीका दिलाने को लेकर हुआ। हॉस्पिटल में ही दोनों महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रविवार को जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ था। प्रसूता को साथ लेकर आशा कार्यकर्ता रिंटू कुमारी बच्चे को बीसीजी का टीका दिलवाने के लिए एनएम रंजना कुमारी के पास पहुंची तो कथित रूप से टीके देने के बदले उसने 500 रुपये मांगे। इसी बात को लेकर रिंटू कुमारी और रंजना कुमारी के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं मारपीट में बदल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल के वरीय पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।