नई दिल्ली। रेल का सफर और महंगा होने जा रहा है.रेलवे द्वारा यात्रियों से स्टेशन विकास शुल्क (SDF) वसूलने के फैसले के बाद अब आपको ट्रेन में यात्रा करने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. रेलवे ने फैसला किया है कि SDF की राशि यात्रियों से उनकी यात्रा श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग वसूली जाएगी. इससे विभिन्न श्रेणियों में यात्रा के टिकट 10 से 50 रुपये तक महंगे हो जाएंगे.रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) विपुल सिंघल ने सभी जोनों को इस बारे मेंं पत्र भेज दिया है, जिसमें बताया गया है कि किस श्रेणी के यात्रियों से कितना SDF वसूला जाएगा.
- श्रेणी SDF
उपनगरीय (एकल यात्रा किराया) शून्य
सीजन टिकट (उपनगरीय एवं गैर उपनगरीय) शून्य - अनारक्षित यात्री (गैर उपनगरीय)
साधारण ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी) 10 रुपये
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी) 10 रुपये
प्रथम श्रेणी 10 रुपये
एसी MEMU/DEMU 10 रुपये
- आरक्षित गैर एसी यात्री (गैर उपनगरीय) *
द्वितीय श्रेणी 25 रुपये
स्लीपर क्लास साधारण 25 रुपये
स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) 25 रुपये
प्रथम श्रेणी 25 रुपये - आरक्षित एसी यात्री *
एसी चेयर कार 50 रुपये
एसी थ्री टीयर/3एसी इकोनॉमी 50 रुपये
एसी 2 टीयर 50 रुपये
एसी फर्स्ट क्लास/ईसी/ईए/एसी विस्टाडोम 50 रुपये।