पटना में तीन पुलिसकर्मी जिंदा जले, दो की हालत गंभीर, ऐसे घटी घटना, देखने वाले की कांप गयी रूह

देश बिहार
Spread the love

पटना। अभी-अभी दुखद खबर राजधानी पटना के बेऊर मोड़ से आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मी जिंदा जल गये। 2 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। आसपास के लोगों की मदद से उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। लोमहर्षक यह हादसा पटना के बेऊर मोड़ के पास हुआ। हादसे का कारण घने कोहरे को बताया जा रहा है।

आसपास के लोगों की मानें, तो बेऊर मोड़ के पास सड़क किनारे गर्दनीबाग पुलिस की गश्ती गाड़ी (जिप्सी) खड़ी थी। अचानक गिट्‌टी लोड कर तेज स्पीड में आ रहा हाईवा जिप्सी पर पलट गया। पलटते ही पुलिस वाहन में आग लग गई और एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें जिप्सी में बैठे 5 पुलिसकर्मी झुलस गये। जब तक लोग और पुलिस मदद के लिए पहुंचती, तब तक 3 जवानों की मौत हो चुकी थी।

मरने वाले तीनों होमगार्ड के जवान थे। ये तीनों जिप्सी में पीछे की सीट पर बैठे थे। मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान पुखराज कुमार, प्रभु कुमार और सियाराम शरण के रूप में हुई। घायल पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर सियाराम पासवान और एक सिपाही है। सिपाही ड्राइविंग सीट पर बैठा था, जबकि सब इंस्पेक्टर ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे।