बिहार में लगेगा लॉकडाउन, सीएम नी‍तीश कुमार ने कही ये बात

देश बिहार
Spread the love

विक्रम गोयल

पटना। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 87 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों में लॉकडाउन लगाये जाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उधर, राज्‍य में बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन का काम भी शुरू हो गया है।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 87 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए। सभी डॉक्टरों को हल्के लक्षण हैं। अस्पताल में ही सब को आइसोलेट किया गया है।

इस बारे में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उपचार करने वाले लोग अगर बीमार होंगे तो दिक्‍कत होगी। हम इसलिए कोशिश करते हैं कि चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी सुरक्षित रहें। दुनिया से खबरें आ रही हैं उसमें इसकी तीव्रता और आक्सीजन की जरूरत कम है, लेकिन हमारी पूरी तैयारी है।

उधर, सीएम नीतीश कुमार ने पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। यह कार्य अब तेजी से होगा। हमने सर्वेक्षण से पता किया कि 15-18 साल के बीच के बच्चों की कितनी संख्या है। जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के सैंपल बाहर भेजने की बजाए अब इसकी जांच भी आज से यही होगी।

लॉकडाउन लगाने पर पूछे गए सवाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसके बारे में हम कल (मंगलवार) बैठक करके निर्णय लेंगे।