पलामू। पलामू के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी मो. जुनैद ने एक और बढ़िया आविष्कार किया है। जुनैद ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई है, जिससे बाइक बिना हेलमेट लगाए न तो ऑन होगी और न ही स्टार्ट। मो. जुनैद इससे पहले भी कई तरह का आविष्कार कर चुका है।
चैनपुर शाहपुर निवासी मो. जुनैद अत्यंत गरीब परिवार का लड़का है और मोबाइल रिपेयरिंग के दुकान में काम करता है। मो. जुनैद ने केवल इंटर तक की पढ़ाई की है। उसके बाद वह अपने घर की जिम्मेवारी का निर्वहन किसी तरह प्राइवेट नौकरी करके करता है। मो. जुनैद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा से मिला और उन्हें अपना डिज़ाइन किया गया हेलमेट दिखाया। एसपी ने खुद हेलमेट लगाकर बाइक स्टार्ट करके भी देखा। एसपी ने इस आविष्कार को काफी सराहा।