कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह दुकान पर तलने लगे पकौड़ी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। नेता भी पहले से ज्यादा अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शहर पश्चिमी में कुछ अलग अंदाज में ही नजर आये। नेता जी चुनावी मौसम में मतदाताओं को रिझाने के लिए सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर पकौड़ी तलते हुए दिखाई दिए।

कैबिनेट मंत्री का पकौड़ी तलते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रके बीजेपी विधायक व यूपी सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री शुक्रवार शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए निकले थे।

इस बीच मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का काफिला अचानक रिमझिम बारिश के बीच एयरपोर्ट बमरौली के पास एक चाय की दुकान पर रुक गया। गाड़ी से उतर कर कैबिनेट मंत्री दुकान पर पहुंच गए। पहले पकौड़ी बनाने की विधि देखने लगे, फिर दुकानदार से पूछा और खुद पकौड़ी बनाने लगे। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने चाय और पकौड़ी का लुत्फ भी उठाया। काफी देर पर दुकान पर मौजूद लोगों से बातचीत कर उनके चुनावी मन को टटोला। जिसके बाद मुस्कराए हुए कार्यक्रम की ओर चल पड़े।