मुंबई। मंत्रालय द्वारा शेयर किया गया एक चौंकाने वाला वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति महज कुछ इंच की दूरी पर मौत से बच निकला। जैसे ही ट्रेन करीब आई शख्स पटरी पर आकर लेट गया। अगर ट्रेन चालक ने सूझ-बूझ न दिखाई होती तो उसकी मौत निश्चित थी। ट्रेन चालक ने सही समय पर आपातकालीन ब्रेक खींच लिया। वीडियो मुंबई के शिवडी स्टेशन का है, जहां का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जैसे ही ट्रेन करीब आती है, वह आदमी अचानक पटरियों पर लेट जाता है। उस शख्स ने अपनी गर्दन को पटरी के ऊपर रखा और बाकी का हिस्सा दो पटरियों के बीच कर लिया। हालांकि, लोको पायलट द्वारा आपातकालीन ब्रेक खींचने के बाद ट्रेन तुरंत पटरियों पर रुक जाती है और जानलेवा हादसा घटित नहीं हुआ। कुछ आरपीएफ कर्मियों को सुरक्षा के लिए आदमी की ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में दिख रहे टाइम के मुताबिक घटना सुबह करीब 11:45 बजे की है।