अफ्रीका। पक्षियों की उड़ान पर किसी की रोक नहीं होती उनका जब मन करें जहां मन करें वह उड़ जाते है । हाल ही में जब एक पक्षी खुले आसमान में उड़ान भर रहा था तो वह अचानक एक प्लेन से टकरा गया। उस पक्षी नए प्लेन की जो हालत कर दी वह आप सोच भी नहीं सकते।
दरअसल हुआ यह कि पक्षी प्लेन से टकरा गया. जिसके बाद प्लेन की ऐसी हालत को गई कि उसे देख हर किसी का डरना एकदम लाजिमी है। एक जानकारी के मुताबिक जेटस्ट्रीम नाम का विमान 41 जो कि साउथ अफ्रीका में लैंड करने वाला था। उससे जब यह पक्षी टकराया तो ऐसी आवाज आई जैसे कोई जोरदार धमाका हुआ हो।
इस प्लेन में पक्षी के टकराने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. विंडो के साथ-साथ बाहर से भी उसमें टूट फूट हो गई है. इसके साथ ही खिड़की के चिथड़े प्लेन के अंदर गिरे हुए नजर आए. गनीमत यह रही कि इन सब में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।