नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड में तमिलनाडु की झांकी को हटाए जाने पर मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन ने नाराजगी जताई है। स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से ‘तत्काल हस्तक्षेप’ करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा, ‘तमिलनाडु राज्य और उसके लोगों के लिए यह मुद्दा गंभीर चिंता का विषय है।’ स्टालिन ने बताया कि विशेषज्ञ समिति के पास राज्य के प्रतिनिधि तीन बार गए थे और उन्होंने पहली बैठक से ही सहमति जताई थी। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल सरकार ने अपने राज्य की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न करने के निर्णय की आलोचना की थी।