दीपों की जगमगाहट के बीच शुरू हुआ मेला श्रीरामनगरिया

उत्तर प्रदेश देश धर्म/अध्यात्म
Spread the love

अवनीश कुमार 

फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। गंगा पांचाल घाट पर मेला श्रीरामनगरिया शुरू हुआ। यह एक महीने तक चलेगा। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भर्गव ने 5100 दीपों की जगमगाहट के बीच औपचारिक रूप से हवन पूजन के साथ गंगा दीपदान आरती कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

फर्रूखाबाद गंगा पांचालघाट पर प्रतिवर्ष माघ माह में मेला श्रीरामनगरिया लगता है। कल्पवास करने वाले साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाने के लिये अपने-अपने टेंट, तम्बू, मढ़ैया डाल दी। मेला रामनगरिया का विधिवत पूजन करने के लिये नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भर्गव अपने पति के साथ गंगा तट पर देर शाम पहुंची।

हवन-पूजन आचार्य प्रदीप शुक्ला के साथ संत सत्यगिरी, बालकदास तथा बजरंगदास आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ कराया। इस दौरान बाल विकास द्वारा 5100 दीपों की जगमगाहट और तट की सजावट मनोहर छटा बिखेर रहीं थी। नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती भार्गव और उनके पति ने गंगा दीपदान और गंगा आरती संपन्न किया। आरती आचार्य लक्ष्मीनारायण मिश्रा, पवन पाठक, सत्यप्रकाश, विकास शुक्ला, विकास पाण्डेय ने कराई।

कोरोना प्रोटोकॉल और चुनाव आदर्श आचार संहिता के चलते जिला प्रशासन ने गंगा पूजन मेला श्रीरामनगरिया के शुभारम्भ पर भीड़-भाड़ की बचाव पूरी व्यवस्थाएं की। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अशोक कुमार मीणा चुनाव की व्यस्‍तता के कारण मेला श्रीरामनगरिया में देर रात में पहुंचे।