कोरोना मरीजों के लिए शुरू की जाएगी योग की स्पेशल क्लासेज: अरविंद केजरीवाल

देश नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो लोग होमआइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं। वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे। इंस्ट्रक्टर की एक बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है, जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिन में 8 क्लासेस होंगी, किसी भी क्लास के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस क्लास में 40000 मरीज एक साथ योग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि योग से शांति मिलेगी और इम्युनिटी भी बढ़ेगी।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच चुकी है। सीएम मे कहा कि दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।