फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये 11 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 29 पुलिस कांस्टेबल का स्थानांतरण किया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये जहांनगंज थाने के राजपूताना चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह को फर्रूखाबाद शहर कोतवाली के पलरा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया। कमालगंज थाने के भोजपुर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह को कम्पिल थाना भेजा गया। पुलिस लाइन फतेहगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी को जहांनगंज थाने के राजपूताना चौकी प्रभारी बनाया गया।
राघवेन्द्र तिवारी को भोजपुर चौकी प्रभारी तैनात किया। जुगलकिशोर को चुनाव सेल, रघुवीर गोयल को कायमगंज कोतवाली, उमाकांत अवस्थी को कमालगंज थाना व नेम सिंह को फतेहगढ़ कोतवाली, हरिनन्दन ओझा महिला थाना तथा घनश्याम मिश्रा को मेरापुर थाना में तैनात किया गया। इसके साथ ही 10 हेड कांस्टेबल तथा 19 कांस्टेबलों सहित 29 सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया।