ब्रेकिंगः बिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार देश
Spread the love

पटना। अभी-अभी खबर आ रही है कि बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली ‘महागठबंधन’ सरकार का फ्लोर टेस्ट 24 अगस्त को होगा।

पहले बताया गया था कि 24 अगस्त को विश्वास मत हासिल करने के लिए विधानसभा सत्र में देरी होगी, क्योंकि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।

बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है। बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिलहाल 34-35 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

आरजेडी के 16, जदयू के 13, कांग्रेस के 4 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जबकि जीतन राम मांझी के खेमे से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है। राज्यपाल से 16 अगस्त का समय मिल चुका है। इसके दो दिन बाद दो दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा।

खबर है कि सीएम नीतीश गृह विभाग अपने पास रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी वाले सभी विभाग आरजेडी को ट्रांसफर होंगे।