नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई। आडवाणी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 09 मार्च को लगवाई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज ही एम्स में वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई। उन्होंने गत 01 मार्च को कोरोना टीके की पहली खुराक ली थी। उल्लेखनीय है कि कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। इस बीच, कोरोना संक्रमण का भी तेजी से प्रसार हुआ है। देश में पहली बार बीते 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि गत बुधवार तक 8,83,72,277 खुराक लोगों को दी गई है।