जमशेदपुर। चौंकाने वाली खबर जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र की महानंद बस्ती स्थित डीवीसी रोड से आ रही है। यहां किराये के एक मकान में रहनेवाले 20 साल के कुमार गौरव नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पेशे से वाहन चालक था और मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था।
पूरे मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि फांसी लगाने से पहले उसने अपनी होने वाली पत्नी की बहन को फांसी लगाने समय की तस्वीर भेजी। उसके बाद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं घटना की सूचना गौरव के परिजनों को दे दी गई है। उनके शहर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।