अमेरिका। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दहशत का पर्याय बनता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर यह लगभग पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के दस लाख से अधिक नए मरीज मिले हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य महकमे ने पहले ही कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी की आशंका जाहिर की थी लेकिन ये मामले इस रिकॉर्ड पर पहुंच जाएंगे, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। पिछले सप्ताह हर सौ में से करीब एक अमेरिकी कोरोना संक्रमित पाया गया है।