कश्‍मीर : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे को किया ढेर

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे को मार गिराया. आईजीपी कश्मीर की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी पर्ले के हाल में हुई कई आतंकी वारदात में शामिल होने का शक है.

बीते शुक्रवार को श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे और पांच सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे. मारा गया आतंकी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था. उस हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे और 11 अन्य घायल हो गए थे.

बता दें कि बीते साल जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से 100 सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों में 44 शीर्ष आतंकियों और 20 विदेशियों समेत कुल 182 आतंकवादियों का सफाया किया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के 100वें सफल आतंकवाद-रोधी अभियान के एक दिन बाद जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिंह ने आतंकवादियों के मारे जाने की कुल संख्या के बारे में जानकारी दी थी.