वैष्णो देवी में भगदड़ के हादसे के बाद लिया फैसला, अब होगी सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर। मंदिर परिसर में भगदड़ के चलते 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद अब एक बड़ा बदलाव किया गया है। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुकिंग के नियम के अनुसार श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था अब खत्म की जा रही है। अभी 13 किलोमीटर की ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग कटरा पहुंचने पर ऑफलाइन स्लिप ही लेते थे। औसतन हर दिन 28,000 लोग कटरा पहुंचकर ही बुकिंग कराते थे। महज 2,000 लोग ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।  भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं ने श्राइन बोर्ड की आलोचना की थी और कहा था कि दिन भर में 25,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को आने की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए।