nitish-kumar

जदयू का एलानः बीजेपी के खिलाफ यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें वजह

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर पटना से आयी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू की तरफ से सीएम नीतीश कुमार प्रचार करने नहीं जायेंगे। इनके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे।

दरअसल जदयू ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग के पास भेजी है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम नहीं दिया गया है। जदयू ने साफ कर दिया है कि दोनों बड़े नेता इस चुनाव में भाजपा के खिलाफ यूपी में प्रचार नहीं करेंगे। यहां बता दें कि जदयू ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ यूपी में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

26 सीट की घोषणा की जा चुकी है, जिसपर उम्मीदवार तय किये जा चुके हैं। ऐसे में अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह यूपी चुनाव प्रचार करने जायेंगे। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करना होगा। बिहार में नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री बने हैं। भाजपा की बिहार विधानसभा में सीटें ज्यादा हैं।