नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा सोचना खतरनाक है कि ओमिक्रॉन कोरोना का अंतिम वेरिएंट है। डब्लूएचओ के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा कि हम इस महामारी के खत्म होने के आखिरी चरण में नहीं हैं।
डब्लूएचओ के प्रमुख ने स्पष्ट किया कि ये कहना खतरनाक है कि ओमिक्रॉन के बाद कोरोना खत्म हो जाएगा। डॉक्टर टेड्रोस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्थितियां ऐसी हैं, जिनमें कोरोना के और वेरिएंट सामने आ सकते हैं।