उत्तर प्रदेश। कन्नौज में पम्मी जैन के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मार दिया है। ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है।
इनकम टैक्स विभाग ने रियल स्टेट कंपनी और इसके प्रमोटर के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में स्थित ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की। बिल्डर्स संजीव उर्फ संजू के बागपत स्थित पुश्तैनी गांव महरमपुर आवास पर भी छापेमारी की खबर है।