लेस्लीगंज। गणतंत्र दिवस के मौके पर पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड में देशभक्ति गीतों के साथ कोरोना जागरुकता अभियान चलाया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज के जागरुकता रथ के साथ कलाकारों ने सबसे पहले दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए…..देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत जागरुकता के कार्यक्रम के आयोजित किये गये।
लेस्लीगंज बाजार परिसर में कलाकारों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने एवं कोरोना का टीका लेने की लोगों से अपील की। मां सरस्वती वंदना मंच की दलनेता कुमारी वंदना मल्लिक ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है, वे टीका जरूर लें। 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। उन्हें भी अपना टीकाकरण पूर्ण कराना चाहिए।
मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि कोरोना का संक्रमण कैसे फैलता है और इसके बचाव के क्या उपाय हैं। एफओबी, डलटनगंज के जागरुकता रथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का अवधि विस्तार एवं पीएम किसान योजना के तहत किसान कल्याण एवं ग्रामीण समृद्धि के संबंध में भी जानकारियां प्रकाशित की गई हैं। रथ के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों और गांवों तक लोगों को उपर्युक्त विषयों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।