पंचायती राज सचिव ने किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

झारखंड
Spread the love

रांची। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर पंचायती राज सचिव राहुल शर्मा ने एफएफपी भवन परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी भी शामिल हुई। सचिव ने सभी को गणतत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के दौरान सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

इस दौरान मनरेगा आयुक्त ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि‍ राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ बनाने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे। देश के इतिहास में आज ही के दिन हमने दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र देश का नागरिक होने का गौरव पाया।

आयुक्‍त ने कहा कि यह गणतंत्र, आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया था। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दें। समाज में आपसी-भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए सभी निरंतर प्रयासरत रहें।