पति ने दिया ताना तो तलाक देकर बनी बॉडीबिल्डर, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को दिया दिल

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। फिटनेस के मामले में अमेरिका की 42 वर्षीय वेंडी लेवरा जवान लड़कियों को भी मात दे गई। पति के तानों से तंग आकर बॉडीबिल्डिंग को अपना करियर चुना। वे खुद को ‘काफी यंग’ मानती है। लेवरा एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं, जिन्होंने वह पति से तलाक ले चुकी हैं और अपने बच्चों व बॉयफ्रेंड के साथ रह रही हैं। ‘मिरर यूके’ के मुताबिक, नेवादा में रहने वाली वेंडी लेवरा अब एक पेशेवर बॉडी बिल्डर है। वेंडी के 15 इंच के बाइसेप्स, सुडौल बॉडी, मजबूत मसल्स देखकर हर कोई दंग रह जाता है। वेंडी ने जब एक बार पति से जिम जाने की बात कही थी तो उसने उसका मजाक उड़ाया।

ये बात वेंडी को बुरी लग गई और बॉडी बिल्डर बनने के लिए वह 35 साल की उम्र में जिम में शामिल हो गई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल गया। उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में कई सारे अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने पर्सनल ट्रेनर बनने और बॉडीबिल्डिंग में आगे बढ़ने के लिए अपनी बीमा कंपनी की नौकरी छोड़ दी।

फिर अपने पति को तलाक दे दिया।  कुछ साल बाद वेंडी को अपने से 15 साल छोटे सीन ऑफलेटरी का साथ मिला। वह भी बॉडीबिल्डिंग लाइफस्टाइल में है। पिछले 3 सालों से साथ रहे हैं। वेंडी ऑफलेटरी को अपना बॉयफ्रेंड बताती हैं।