कैसे हुआ CDS रावत का चॉपर क्रैश, अगले हफ्ते आ जाएगी रिपोर्ट

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। देश के पहले CDS बिपिन रावत का चॉपर क्रैश कैसे हुआ था, इसकी सही वजह का पता अगले हफ्ते हो चल जाएगा। तमिलनाडु में पिछले साल आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे की तीनों सेनाओं की जांच रिपोर्ट पूरी होने के करीब है। इसे अगले हफ्ते वायुसेना के मुख्यालय को सौंपे जाने की संभावना है।

कुन्नूर के पास हुए इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य की मृत्यु हो गई थी। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली जांच टीम ने हादसे के लिए जिम्मेदार संभावित मानवीय त्रुटि सहित सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की है। इस पहलू की भी जांच की है कि जब हेलीकॉप्टर उतरने की तैयारी कर रहा था, तब चालक दल के दिशाभ्रमित होने का कहीं यह मामला तो नहीं है।