एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप में हेमंत सोरेन को मिला मुख्य अतिथि का आमंत्रण

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप में हेमंत सोरेन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के प्रति सीएम ने आभार प्रकट किया गया है। सीएम ने पटेल को लिखे पत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पूरे एआईएफएफ परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए धन्यवाद दिया है।

साथ ही कहा कि झारखंड को फुटबॉल की नर्सरी बनाना है। इसको लेकर सरकार गंभीर है। सीएम ने कहा कि एएफसी महिला एशिया कप 2022 सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक है। हाल के दिनों में और इतनी बड़ी चैंपियनशिप की दूसरी बार मेजबानी करना देश में फुटबॉल का विकास अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के प्रयासों और दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि झारखंड में संक्रमण की स्थिति के कारण वे शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को बधाई और एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 के सफल आयोजन के लिए पूरी एआईएफएफ टीम को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि झारखंड की छुपी हुई खेल प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से सहाय्य योजना शुरू की गई है, ताकि बेहतरीन खिलाड़ियों का चुनाव किया जा सके। राज्य को फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए नर्सरी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विशेषकर फुटबॉल के विकास के प्रति सरकार गंभीर है।

एएफसी महिला एशिया कप, 2022 की शुरुआत 20 जनवरी से हो गई। इसका आयोजन मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में हो रहा है। गुरुवार को उद्घाटन मैच नवी मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ईरान के बीच हुआ। इसी उद्घाटन मैच के लिए सीएम हेमंत सोरेन को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था, लेकिन झारखंड में संक्रमण की स्थिति के कारण वे शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके।