लखनऊ यूनिवर्सिटी में कल से होने वाली परीक्षा स्थगित, 50 स्टूडेंट मिले कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। लखनऊ विश्वविद्यालय में 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय की घोषणा की। 50 छात्रों के COVID19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने परिसर को बंद कर दिया है।

फिलहाल सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने के फैसले के साथ माना जा रहा है कि दिसंबर 2021 सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए जल्द ही नई तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में बढ़ते कोविड​​​​-19 मामलों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सभी परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है। परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द ही www.lkouniv.ac.in पर घोषित की जाएगी।”