बोकारो। बोकारो सदर अस्पताल में पदस्थापित जेनरल फिजीशियन डॉक्टर नसीम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डॉ नसीम बोकारो सदर अस्पताल में नाइट ड्यूटी में तैनात थे। रात के 11:30 बजे के करीब उनके सीने में दर्द हुआ। उसके बाद उन्होंने खुद दवा मंगाकर खायी। फिर सुबह उन्होंने नमाज भी अता की। उसके बाद इसीजी कराने के लिए सीढ़ी से उतर कर जा रहे थे। इसी दौरान वे मूर्छित होकर गिर पड़े। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया।
उनके साथ नाइट ड्यूटी में तैनात डॉक्टर महमूद इस्लाम ने बताया कि वे दोनों एक ही साथ अस्पताल में रात में ड्यूटी पर थे। रात में उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। उसके बाद उन्होंने दवा मंगाकर खायी। सुबह चार बजे उठे। उसके बाद नमाज अता करने के बाद इसीजी कराने के लिए जा रहे थे, तब वे गिर पड़े। अस्पताल के कर्मियों ने उन्हें सूचना दी। इमरजेंसी में उनको भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। चिकित्सक की मौत के बाद परिजन मौके पर पहुंचे परिजन सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वह परिजनों का डेथ सर्टिफिकेट लेकर शव को ले जाने की बात कह रहे थे। इसका परिजनों ने विरोध किया। परिजनों का कहना है कि जब तक सिविल सर्जन यहां आकर लिखित रूप से मुआवजा और नौकरी का आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक शव को यहां से नहीं ले जाया जाएगा। शव सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के कार्यालय के बाहर रखकर परिजन बैठ गए।