झारखंड के कोडरमा की नाबालिग लड़की का 60 हजार में सौदा, यहां बेची गयी बिटिया

अपराध झारखंड
Spread the love

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना के ग्राम पांडू की नाबालिग युवती के अपहरण और बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बाल तस्करी से जुड़ा हुआ है। पांडू निवासी पीड़िता की मां सीता देवी ने अपनी नाबालिग बच्ची को भगा ले जाने के संबंध में मामला दर्ज कराया था।

इस कांड में दो व्यक्ति हरिओम चौधरी एवं उनकी पत्नी मंगीता देवी दोनों ग्राम पांडू थाना जयनगर के विरुद्ध वादिनी ने संदेह व्यक्त किया था। संदेह के आधार पर दोनों पति-पत्नी से पूछताछ करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि यह मामला बाल तस्करी से जुड़ा है। नाबालिग युवती को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला से बरामद कर लिया गया है।

इस घटना में कुल 6 अभियुक्त संलिप्त थे, जिनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के पश्चात पता चला कि नाबालिग युवती को 60 हजार रुपये में यूपी में पीलीभीत जिला के रामकुमार नामक व्यक्ति को बेच दिया गया था।