क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 16 टीमें ले रही हिस्‍सा

खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। युवा कोस्को क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट सीजन 5 के तत्‍वावधान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय गरदाहा के खेल मैदान में हो रहा है। मुख्य अतिथि कांडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय थे।

मुख्य अतिथि व मुखिया योगेन्द्र राम, अनिता देवी, महंथ श्री महानंद पूरी, समाजसेवी अविनाश कुमार, नीरज सिंह सहित अन्य ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन मैच पलामू के केवाल और गढ़वा की टीम के बीच खेला गया। केवाल की टीम ने दो विकेट से गढ़वा की टीम को हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब 26 बॉल पर 39 रन बनाने वाले केवाल टीम के खिलाड़ी विक्की को मिला। अंपायर की भूमिका लालमेन्द्र व राकेश पाण्डेय ने निभाया। स्कोरर सुरेन्द्र व यशराज थे। कमेंटेटर की भूमिका अभिनंदन शर्मा ने निभाई।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष राज सिंह, उपाध्यक्ष झुनू सिंह, सचिव भोला साह, कोषाध्यक्ष एसपी सिंह, उप सचिव लालमेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, नवनीत, अमरेश सहित अन्य ने सहयोग किया।

मौके पर थाना प्रभारी फैज रब्बानी, खुटहेरिया मुखिया अनिता देवी, शिवपुर मुखिया योगेंद्र राम, महंथ महानंदपुरी, समाजसेवी अविनाश कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष जवाहर राम, पूर्व मुखिया जयकिशुन राम, शिव प्रसाद गुप्ता, हरिनारायण पांडेय, राजगिरि प्रसाद, शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।