पटना। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अण्णे मार्ग में कार्यरत करीब 22 प्रतिशत कर्मचारियों के एक साथ कोरोना संक्रमित होने की सूचना है।
इधर नीतीश कुमार के आधा दर्जन के करीब सहयोगी भी बीमार हो चुके हैं। आज कैबिनेट की बैठक से पूर्व कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना जांच की गई। इस जांच में कई मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद उन्हें कैबिनेट की बैठक से दूर रखा गया है।