नई दिल्ली। केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 102 रन बना लिये हैं। मेजबान टीम को जीत के लिए 111 रनों की जरूरत है जबकि उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं। तीसरे दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर कीगन पीटरसन (48*) बने हुए हैं। भारत से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए हैं।
*पंत ने लगाया चौथा टेस्ट शतक*
ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत का स्कोर 58/4 था। पंत ने 133 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 139 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। पंत ने कोहली के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कोहली 143 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पंत दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।