वेटनरी कॉलेज में दो साल बाद हो रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी संकाय में मंगलवर को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद आखेट-2023 प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। वेटनरी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता की कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने मशाल जलाकर और बैलून गुच्छ उड़ाकर शुरुआत की।

इस अवसर पर कुलपति ने वेटनरी संकाय के छात्रों को शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रुचि लेने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि इससे व्यक्क्तित्व का बौद्धिक विकास अच्छे से होता है। छात्र-छात्राएं किसी भी स्तर पर अपने आपको स्वस्थ्य रखते हुए एक सक्षम एवं कुशल व्यक्तित्व की तरह प्रदर्शित कर सकते हैं।

स्वागत करते हुए डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 की वजह से दो वर्षों बाद वार्षिक खेलकूद का आयोजन हो रहा है। वेटनरी छात्र- छात्राओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने और अनुशासन एवं टीम भावना के साथ भाग लेने का खास अवसर है।

संचालन खेल प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार एवं धन्यवाद डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने दिया। मौके पर डीन पीजी डॉ एमके गुप्ता, डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, डायरेक्टर रिसर्च डॉ पीके सिंह एवं डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ जगरनाथ उरांव भी मौजूद थे।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में वेटनरी संकाय के यूजी, पीजी एवं पीएचडी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। इंडोर स्पोर्ट्स अधीन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं चैस और आउटडोर स्पोर्ट्स के अधीन क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल थ्रो, कबड्डी एवं 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़, 4 x 100 मीटर रिले दौड़ तथा लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जम्प, शोर्ट पूट, डिस्कस थ्रो, जवेल्लिन थ्रो, स्लो साइकिल रेस स्पर्धा होगी।

मंगलवार के खेल स्पर्धाओं में शोर्टपुट बालक वर्ग में डॉ सुभम एवं बालिका वर्ग में अन्नी कुमारी, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में गगन एवं बालिका वर्ग में दीप्ती गाड़ी, स्लो साइकिलिंग बालक वर्ग में सत्येन्द्र चौधरी एवं बालिका वर्ग में स्मृति स्नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया।