अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की विशेष अदालत एमपी/एमएलए के न्यायाधीश कृष्ण कुमार ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। एसपी को व्यक्तिगत रुचि लेकर कोर्ट के आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है।
शहर की ठंडी सड़क निवासी भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा वर्ष 2012 में मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज हुआ था। यह मामला विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है।
आरोपी सांसद के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर अगस्त 2021 से गैर जमानती वारंट जारी हैं। कोतवाली पुलिस इनको तामील नहीं करा रही है। कोर्ट के आदेश पर भी गैर जमानती वारंट तामील नहीं कराने पर न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक को उक्त निर्देश दिया। व्यक्तिगत रुचि लेकर आरोपी भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराने का आदेश दिया।
दरअसल सांसद मुकेश राजपूत आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में न्यायालय में कई माह से भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत गैरहाजिर चल रहे थे। गैर जमानतीय वारंट जारी था। अगली तिथि 17 जनवरी तय की गयी है।