Coal India : कोल इंडिया के ये 21 अधिकारी बनेंगे जीएम

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया के कुछ अधिकारी जल्‍द जीएम बनेंगे। इसकी प्रक्रिया प्रबंधन ने पूरी कर ली है। इंटरव्‍यू पूरा होने के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी गई है। जल्‍द ही आदेश निकल सकता है।

ईएंडएम संवर्ग के अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन दिया जाना है। इसके लिए प्रबंधन 4 जनवरी से 7 जनवरी तक इंटरव्‍यू लिया गया। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से इंटरव्‍यू हुआ।

इंटरव्‍यू के लिए मापदंड के आधार पर 88 अधिकारियों को शॉट लिस्‍ट किया गया था। इंटरव्‍यू लेने के बाद 21 अधिकारियों के नाम की अनुशंसा की गई है। ये अधिकारी विभिन्‍न सहायक कंपनियों में पदस्‍थापित है।

जीएम बन जाने पर अधिकारियों को वेतन, ग्रेच्‍यूटी, पेंशन, लिव इनकैशमेंट सहित कई तरह के आर्थिक लाभ भी मिलेंगे। ओहदा बढ़ जाएगा। मान-सम्‍मान में भी बढ़ोतरी होती है।

ये हैं अधिकारी