बीआरसी ऑफिस ऐसे खोला जा रहा विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

दुमका। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों का बैंक में अकाउंट खोलने का निर्देश दिया है। इसे लेकर दबाव बनाया जा रहा है। पूरे राज्‍य में शिक्षक और विभाग के कर्मी अकाउंट खोलने में लगे हैं।

यह दृश्‍य झारखंड की उप राजधानी शिकारीपाड़ा बीआरसी ऑफिस का है। राज्‍य में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है। इसका पालन हर हाल में सुनिश्‍चत करने का निर्देश दिया है। हालांकि यहां नियम कानून की उड़ी धज्जी उड़ाई जा रही है। बीआरसी ऑफिस बैंक अकाउंट खोलने के लिए स्कूली बच्चों की भीड़ जमा की गई है। इसी धक्‍का-मुक्‍की में काम किया जा रहा है।

जानकारी हो कि राज्य के 32,62,878 विद्यार्थियों को DBT के माध्यम से करीब 253 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने के लिए राशि निर्गत की जा चुकी है। राशि हस्तांतरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 20,73,011 छात्रों का बैंक खाता नहीं है। इसके अभाव में DBT के माध्यम से राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकी है।

दरअसल, झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के Single Nodel Account (SNA) के रूप में एचडीएफसी बैंक की रांची मुख्य शाखा में खाता खोला गया है। इस बैंक की शाखा सुदूर ग्रामीण इलाकों में नहीं है। अब वहां बढ़ने वाले बच्‍चों का खाता खोलने में परेशानी आ रही है। स्थिति देखते हुए प्राधिकरण ने दूसरे बैंकों में भी खाता खोलने की सलाह दी है।