यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दांव खेला है। उन्‍होंने सरकारी कर्मचारियों को लेकर लखनऊ में एक घोषणा की। इसे विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात भी कही।

लखनऊ में बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। यह समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। वर्ष, 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी।

बतातें चलें कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी नौकरी में पेंशन योजना बंद कर दी गई है। वर्तमान में देश के लाखों कर्मचारि‍यों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलेगी। पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग लगातार कर्मचारी संगठन की ओर से उठाई जा रही है।