प्रतिभावान बालिकाएं पुरस्कृत, साइबर अपराध के दुष्‍प्रभाव से कराया अवगत

अन्य विषय देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

डोंगरगांव (छत्तीसगढ़)। अंतराष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘हमर बेटी-हमर मान’ अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत कुमर्दा स्थित हायर सेकेंड्री स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्‍टूबर को किया गया। मौके पर प्रतिभावान बालिकाओं को पुरस्‍कृत किया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभिव्यक्ति एप, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, साइबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, करियर गाईडेंस की जानकारी दी गई। नशा से समाज और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव बताया गया।

साइबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, व्‍हाट्सएप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करने की सलाह दी गई। अपना फोटो, आधार, ओटीपी, दूसरो से शेयर नहीं करने को कहा गया।

किसी प्रकार के उत्पीड़न, लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत करने जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी भरत बरेठ, प्राचार्य, शिक्षक,  शिक्षिका के साथ ग्राम कुमर्दा सरपंच, पंच और ग्राम अन्‍य लोग उपस्थित थे।