योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश का तंज, चंद्रशेखर को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्‍होंने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को लेकर भी कुछ खुलासे किये हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के भेजने से पहले भाजपा ने उनको (योगी आदित्यनाथ) घर भेज दिया। हम लोग बहुत सोच समझकर और विचार करके वहां (गोरखपुर) प्रत्याशी बनाएंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे। कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा। अब वहां से वापस आने की जरूरत नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समजवादी पार्टी से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जो भी बात की मैंने उनकी बात मानी। रामपुर मनिहरन और गाजि‍याबाद वाली सीटें उनको दी। उन्होंने किसी से फोन पर बात करने के बाद मुझको बताया कि वह चुनाव साथ में नहीं लड़ सकते।