
समस्तीपुर। समस्तीपुर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए 296 कार्टून में रखी 2628 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस का कहना है कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि डाक पार्सल लिखेकंटेनर में शराब छिपाकर ले जायी जा रही है।
उसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एसबीआई मेन ब्रांच के पास ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान 296 कार्टून में रखी विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि शराब पूर्णिया से समस्तीपुर के कल्याणपुर ले जायी जा रही थी। पुलिस ट्रक चालक को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।