दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्प्यू, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोविड केस कम होने पर दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू और ऑड-इवेन पाबंदियों को हटाने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इन्हें मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा।

इसके साथ ही बाजार भी अभी ऑड-ईवन के फॉर्मूले पर ही खुलेंगे। दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खुल सकेंगे। उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार का यह प्रस्ताव मान लिया है। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं। इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था। प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था। दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध भी हो रहा है।