मुकदमा वापसी व दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों की एसपी से गुहार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। मुकदमा वापसी और दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसपी के दरबार में गुहार लगाई। ग्रामीणों ने इस संबंध में उन्‍हें मांग पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने एसपी से कहा कि पहले दबंगों ने फायरिंग कर घायल कर दि‍या। उसके बाद पीड़ित पर ही कूटरचित तरीके से मुकदमा दायर कर दिया। इससे सभी परेशान हैं। दबंगों पर कार्रवाई जाए, ताकि ग्रामीण चैन की जिंदगी जी सकें।

ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड नवाबगंज के गांव कुतबुद्दीनपुर में विगत 12 नवंबर को उधारी के रुपये मांगे जाने पर घर में घुसकर पीटने और गोली मारकर घायल कर देने के संबंध में पीड़ि‍ता सरोजनी देवी के पति राघवेन्द्र सिंह ने मुकद्दमा दर्ज कराया था। इसमें गांव के दबंग राजीव यादव, संजीव यादव सहित आठ अन्य लोगों को नामजद किया गया था।

ग्रामीणों के मुताबिक इसपर दबंगों ने पीड़ित पक्ष पर समझौता करने का दबाव बनाया था। मना करने पर इन लोगों ने खुद ही अपने घरों की ओर फायर कर दिया। आरोपी प्रवेश की पत्नी पुष्पा को अस्पताल ले जाकर पीड़ितों पर झूठा मुकद्दमा दर्ज करा दिया। इसकी वजह से सभी परेशान हैं।