ओमिक्रॉन को यात्रा प्रतिबंधों से क्यों नहीं रोक सकते? डब्ल्यूएचओ ने बताया कारण

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को अपने यहां आने से रोकने के लिए कई देशों ने तो विदेशी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर यात्राओं से जुड़ी कोई भी कार्रवाई इसकी मौजूदगी के खतरे के आधार पर करनी चाहिए क्योंकि यात्रा पर प्रतिबंध इस वेरिएंट को फैलने से नहीं रोक पाएगा।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यात्रा प्रतिबंध ओमिक्रॉन के फैलने को नहीं रोक सकेंगे बल्कि इस तरह के प्रतिबंध लोगों के जीवन और उनकी आजीविका पर भारी पड़ेंगे।